फिरोज अहमद, दरभंगा. Dr. Gopal Ji Thakur: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा बिहार तथा पूर्वांचलवासियों के ऊपर फर्जी ढंग से मतदाता बनने जैसे अपमानजनक बयानों के खिलाफ आज शुक्रवार को दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा. गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में विशाल विरोध जुलूस निकाला गया।
आईटीआई कॉलेज प्रांगण से निकाले गए इस जुलूस में हजारों कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल होश में आओ, बिहारियों पर टिप्पणी करना बंद करो, केजरीवाल मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए बहेरी टॉवर पर पहुंचकर केजरीवाल का पुतला दहन किया।
बिहारियों के बिना दिल्ली का शासन नहीं…
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने पूर्व सीएम केजरीवाल की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि, दिल्ली के निर्माण तथा विकाश में बिहार के लोगों का खून और पसीना लगा हुआ है। इसलिए बिहारवासियों की उपेक्षा नहीं किया जा सकता है। सांसद ने केजरीवाल की मानसिकता को कुंठित बताते हुए कहा कि, केजरीवाल को समझना चाहिए कि दिल्ली में पचास लाख से ऊपर बिहारवासियों की संख्या है, जिसकी अनदेखी कर कोई भी दिल्ली में शासन नहीं कर सकता।
केजरीवाल को दी माफी मांगने की नसीहत
सांसद ने पूर्व सीएम को बिहारवासियों से अपने बयानों के लिए माफी मांगने की नसीहत देते हुए कहा कि, इसे पूर्व भी उन्होंने बिहारवासियों के ऊपर एम्स में इलाज कराने से संबंधित अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसलिए वो जबतक माफी नहीं मांगते हैं, तब तक भाजपा का विरोध और प्रदर्शन पूरे बिहार में जारी रहेगा।
उन्होंने केजरीवाल की टिप्पणी को घबराहट में दिया गया बयान बताते हुए कहा कि, दिल्ली चुनाव में बिहारवासियों का भाजपा के पक्ष में एकतरफा झुकाव देखकर केजरीवाल अपनी मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
ये लोग रहे मौजूद
जुलूस और पुतलादहन कार्यक्रम में स्थानीय मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, दरभंगा के लोकसभा प्रभारी उमेश कुशवाहा, वरिष्ठ नेता उदयशंकर चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पिंटू झा, अभयानंद झा, संजीव साह, रामनारायण ठाकुर, अवधेश झा, पारसनाथ चौधरी, आदित्यनारायण मन्ना, रजनीश सुंदरम, लालकांत झा, सन्तोष पासवान और सीताराम मांझी समेत आदि लोग मौजूद थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें