फिरोज अहमद/दरभंगा। गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच गुरुवार को कीरतपुर प्रखंड में भाजपा सांसद और स्टार प्रचारक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बाइक रैली निकालकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाया।

दो दर्जन पंचायतों में जनसंपर्क अभियान

सांसद डॉ. ठाकुर ने सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल जुलूस के जरिए कीरतपुर प्रखंड के पकड़िया, हिरिनिया, बलुआरा, डाका, भंडारिया, लछमिनिया, कड़वारा, बर्दीपुर, रघुनाथपुर, रामखेत्रिया, ककोरबा, चकला, रामपुर समेत करीब दो दर्जन पंचायतों और गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि यह चुनाव विकास बनाम वादाखिलाफी का है, जनता इस बार भी विकास को चुनेगी।

एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान

डॉ. ठाकुर ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार ने दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव तक सड़कों और पुल-पुलियों का जाल बिछाया गया है। सांसद ने कहा आज से सात-आठ साल पहले कीरतपुर का इलाका बदहाल था, लेकिन एनडीए सरकार ने इसे बदलने का काम किया है। अब कोशी नदी के भीतर बसे गांवों में भी बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

बाइक रैली के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह लोगों ने सांसद का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद के साथ भाजपा नेता मणिकांत मिश्रा, राजीव कुशवाहा, राजीव ठाकुर, रंजीत झा, प्रवीण कुमार, हीरा प्रसाद ठाकुर, तिरपित यादव, शुभम कुमार, पप्पू झा और रामनरेश राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। सांसद ने कहा कि एनडीए की सरकार का लक्ष्य सेवा और विकास है, और जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।