वीरेंद्र कुमार /दरभंगा। जिले के सकतपुर (Darbhanga Muharram)थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में मुहर्रम के मौके पर ताजिया मिलान के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जुलूस के दौरान मदरसा चौक के पास झंडा 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज तार से टकरा गया, जिससे करंट फैल गया। इस हादसे में करीब 50 से 60 लोग झुलस गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदल गया और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

घायलों में जनप्रतिनिधि भी शामिल

घायलों में गांव के मुखिया श्रवण कुमार साहू, उपमुखिया सुरेश महतो, मो. साजिद, मो. हारून, मो. रहमत, मो. बिस्मिल और मो. मिराज गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को पहले तारडीह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर घायलों को डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया गया। कुछ लोगों का इलाज गांव में ही स्थानीय स्तर पर जारी है।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों में प्रशासन को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि हर साल मुहर्रम के मौके पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती थी, लेकिन इस बार न तो बिजली काटी गई और न ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए। ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर दंडाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद होने के बावजूद बिजली चालू रही, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

गांववालों ने दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही भविष्य में ऐसे धार्मिक आयोजनों के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की अपील की है। उनका कहना है कि यह हादसा एक चेतावनी है कि थोड़ी सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

रेस्क्यू और राहत कार्य जारी

घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अलीनगर, मनीगाछी और बेनीपुर से एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।