वीरेंद्र कुमार/दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दरभंगा ग्रामीण सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ललित यादव ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान क्षेत्र में उनके समर्थकों की बड़ी भीड़ उमड़ी। ललित यादव ने दावा किया कि जनता का विश्वास इस बार भी राजद के साथ है और वे एक बार फिर शानदार जीत दर्ज करेंगे।
पहला उम्मीदवार जिसने किया नामांकन
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में ललित यादव ने कहा मैं अपनी पार्टी का पहला प्रत्याशी हूं जिसने नामांकन किया है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि कार्यकर्ता से लेकर नेतृत्व तक सबका आशीर्वाद मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि दरभंगा ग्रामीण की जनता ने हमेशा विकास और सामाजिक न्याय के पक्ष में मतदान किया है, और इस बार भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा।
तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय
पूर्व मंत्री ललित यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने पिछले कार्यकाल में तेजस्वी यादव के विजन को देखा है। तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय है। उनके नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में जो विजन तय किया गया है, उसे हम जमीन पर उतारेंगे। ललित यादव ने कहा कि पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई के साथ मां-बहन मान्य योजना और हर घर नौकरी जैसी योजनाओं को लागू करना राजद का संकल्प है जिससे हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा।
महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं
महागठबंधन में मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए ललित यादव ने कहा महागठबंधन में कोई गांठ नहीं है। सब कुछ स्पष्ट है और एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। अब सब कुछ शान से किलियर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितनी साजिश रच ले, बिहार की जनता इस बार बदलाव और विकास के नाम पर वोट देगी।
स्थानीय समर्थन और जीत का भरोसा
नामांकन के दौरान दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र में ललित यादव के समर्थकों ने नारेबाजी कर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ललित यादव ही इलाके के सच्चे प्रतिनिधि हैं, जिन्होंने हमेशा जनता के हक की आवाज उठाई है। ललित यादव ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे और दरभंगा ग्रामीण को राज्य का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें