संदीप शर्मा, विदिशा। आज के डिजिटल युग में विदिशा जिले की सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ा ताल में सरकार की अटल ज्योति योजना नहीं पहुंची है। इस गांव की इंदिरा आवास बस्ती में पिछले 30-35 साल से बिजली नहीं है।

बता दें कि ब्लॉक मुख्यालय से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बरखेड़ा ताल गांव। यहां के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामवासी चिमनी और लालटेन की रोशनी में गुजारा करते हैं। वहीं बच्चे चिमनी की रोशनी में पढ़ाई करने को मजबूर है। बस्ती में बिजली नहीं होने से बस्ती वालों को बरसात में ज्यादा परेशानी होती है।

Read More : कमर दर्द से परेशान रहने वाली सांसद ने खेला क्रिकेट: प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- शराब कम मात्रा में लेने पर औषधि और ज्यादा लेने पर जहर का करती है काम 

गांव के लोगों का कहना है कि जैसे तैसे हम लोग पैसा एकत्र करके डोरी के माध्यम से दूसरे गांव से अपने गांव में बिजली लेकर आते हैं। परंतु दूसरे गांव वाले बार-बार तार काट देते हैं जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामवासियों का कहना है कि हम लोग कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं। अधिकारी कर्मचारी मौके पर जाते हैं और सर्वे कर ले लाते हैं। समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं निकला है।

Read More : युवक ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना की खोली पोल, बोला- शिवराज जी! देखिए बरगी जलाशय पार कर 7 किलोमीटर से लाते हैं राशन, बच्चे भी जलाशय पार कर जाते हैं पढ़ने 

वहीं इस मामले में प्रवीण प्रजापति एसडीएम सिरोंज ने बताया कि गांव में बिजली नहीं होने का मामला संज्ञान में आया है। गांव में खंभे लगाने के लिए सर्वे कराकर बिजली की व्यवस्था की जाएगी। मैं खुद इस काम की मानिटरिंग करुंगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus