Odisha Prachin Mata Mandir: देवी दुर्गा के कई चमत्कारी मंदिर. ओडिशा के परलाखेमुंडी में भी स्थित है एक ऐसा मंदिर. यह मंदिर बहुत प्राचीन है और इसकी खास बात यह है. यह मंदिर वर्ष में केवल नौ दिन नवरात्रि के दौरान खुला रहता है. उड़िया में इस मंदिर को दांडू माता के नाम से जाना जाता है. यह बहुत पुराना मंदिर है. जहां नवरात्रि के दौरान ओडिशा और आंध्र प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसा कहा जाता है कि अन्य पौराणिक कथाओं की तरह यह मंदिर भी पुराने दिनों के खास दिनों में बंद रहता है और केवल नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान ही खुला रहता है. साल में केवल नौ दिन ही मंदिर की यह परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है और इसका कारण ज्ञात नहीं है.
दांडू माँ का मंदिर कहाँ है?
दांडू मां मंदिर ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है. यह ओडिशा के गजपति जिले के परलाखेमुंडी क्षेत्र में स्थित है. पार्लाखेमुंडी को पारला के नाम से भी जाना जाता है. यहां के लोग उड़िया बजाते हैं. इस क्षेत्र में पुरानी भाषा भी बोली जाती है. वजह ये है कि ये जगह आंध्र प्रदेश की सीमा के करीब स्थित है. इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान बहुत भीड़ होती है.
आखिर यह मंदिर केवल नवरात्रि के दिन ही क्यों खुलता है?
कोई नहीं जानता कि ऐसा क्यों है. इस मंदिर में यह परंपरा अनादि काल से चली आ रही है. इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई? इस बारे में वहां के स्थानीय लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस मंदिर में सबसे बड़ा पर्यटन स्थल दक्षिण से आते हैं. नवरात्रि के 9 दिन बाद पूरे साल मंदिर के द्वार पर नारियल चढ़ाया जाता है और उसके बाद पूरे साल मंदिर बंद रहता है. (odisha prachin mata mandir)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें