Dasun Shanaka: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दसुन शनाका के लिए रविवार का दिन काफी खास रहा। दरअसल, उन्होंने पहले श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट में शतकीय पारी खेली और फिर शाम को दुबई कैपिटल्स के लिए जारी इंटरनेशनल लीग टी20 में तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। एक ही दिन में दो देशों में जाकर कमाल का प्रदर्शन करने के चलते वह अब सुर्खियों में हैं।
बता दें कि शनाका रविवार को श्रीलंका के फर्स्ट क्लास मेजर लीग टूर्नामेंट में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (SSC) के लिए खेल रहे थे। मूर्स स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पहली पारी के 412/9 पर घोषित करने के बाद एक समय SSC की टीम 77 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए शनाका दूसरे दिन 39 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, खेल के तीसरे दिन शनाका ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए। इसकी वजह से सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ने मैच में 275 रन बनाने में कामयाबी हासिल की और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
3307 किमी दूर जाकर टीम को जिताया मैच
कोलंबो में शतक जड़ने के बाद शनाका 3307 किमी दूर दुबई के लिए रवाना हुए, जहां जारी ILT20 में वह अपनी टीम दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में शामिल हुए। इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर (93) के धमाके के बाद शनाका ने पारी के अंत में 12 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 217/4 तक पहुंचाने में मदद की। मैच में दुबई कैपिटल्स ने 26 रनों से जीत हासिल की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें