दिल्ली। एक साइबर एक्सपर्ट के दावे के बाद सनसनी फैल गई। खासकर मोबाइल कंपनी एयरटेल के यूजर्स इस खुलासे के बाद से बेहद परेशान हैं।

एक साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया कि एयरटेल के लगभग 25 लाख से ज्यादा यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। ये सभी यूजर एयरटेल के जम्मू कश्मीर रीजन के हैं। जानकारी के मुताबिक इन सभी का डाटा हैक करने के बाद बिटकॉइन में बेचा जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजारिया ने ये दावा किया है। उन्होंने ये भी बताया कि एक हैकर ग्रुप ने कंपनी का डाटा हैक कर वेब पर डाला है। हैकरों का ये समूह देश का है या विदेशी है। इस बारे में अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। रेड रैबिट नाम के हैकर ग्रुप ने एयरटेल के साथ ईमेल्स की डिटेल भी पोस्ट की है।

 

अगर ये जानकारी सही है तो ऐसा देश में पहली बार हो रहा है जब इतनी बड़ी तादाद में इंटरनेट पर किसी भी कंपनी के यूजर्स का डाटा लीक हो गया हो। साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है डाटा लीक में आधार नंबर समेत एड्रेस मोबाइल नंबर समेत अन्य पर्सनल डाटा भी शामिल है। उधर डाटा लीक की बात पर एयरटेल ने कहा है कि किसी भी यूजर का किसी तरह का डाटा लीक नहीं हुआ है। कंपनी ने कहा है कि जो दावा किया जा रहा है वो सही नहीं है। इस डाटा का ज्यादातर हिस्सा उसके यूजर्स से संबंधित नहीं है।