आजकल स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं. अब इनका इस्तेमाल केवल कॉल या मैसेज तक सीमित नहीं है, बल्कि हम डिजिटल पेमेंट्स और बैंकिंग जैसी सेवाओं के लिए भी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं. स्मार्टफोन में हमारी कई निजी जानकारियां जैसे दस्तावेज़, फोटो, ऐप्स, सोशल मीडिया अकाउंट डिटेल्स और लोकेशन से संबंधित जानकारी संग्रहीत होती हैं. यदि ये जानकारी गलत हाथों में चली जाए, तो इसका दुरुपयोग करके आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.

कई ऐप्स, जिन्हें हम स्मार्टफोन में इंस्टॉल करते हैं, उनसे जुड़ीं परमिशन लेकर हमारी निजी जानकारी को एक्सेस करते हैं. हालांकि, जब हम ऐप्स को अनइंस्टॉल कर देते हैं, तब भी कुछ ऐप्स हमारी निजी जानकारियां जुटाते रहते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर यह जांचें कि किन ऐप्स के पास आपकी जानकारी है और उन परमिशन को हटा दें.

सुरक्षा का खतरा

जब हम कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं, तो उसे लोकेशन, सोशल मीडिया फाइल्स और अन्य डाक्यूमेंट्स तक एक्सेस की अनुमति देते हैं. लेकिन, ऐप को डिलीट करने के बाद भी यह जानकारी ऐप्स के पास बनी रहती है, जिससे आपकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से ऐप्स आपके डेटा को एक्सेस कर रहे हैं, तो इसे जानने का एक आसान तरीका है.

इन सरल स्टेप्स से करें चेक:

  • सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स ओपन करें.
  • अब गूगल सर्विसेज में जाएं.
  • यहां Manage Your Account पर टैप करें और आगे बढ़ें.
  • इसके बाद Data & Privacy विकल्प चुनें.
  • फिर Web & App Activity के तहत History Settings पर क्लिक करें.
  • अब आपको उन ऐप्स की एक लिस्ट दिखेगी, जिनके पास आपकी लोकेशन और अन्य जानकारियां हैं.
  • यहां से आप किसी भी ऐप या वेबसाइट से अपनी जानकारी हटाने के लिए उस पर क्लिक करें और Delete कर दें.
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके फोन से डिलीट किए गए ऐप्स आपकी निजी जानकारियों को एक्सेस नहीं कर रहे हैं, और आपकी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है.