स्पोर्ट्स डेस्क– वनडे वर्ल्ड कप अगले साल खेला जाना है, मतलब 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें हर कोई चैंपियन बनना चाहता है, और इसीलिए इसके हर मुकाबले दमदार होते हैं, पिछला वर्ल्ड कप 2015 में हुआ था, और अब 2019 में होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के मैच शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
भारत का मैच शेड्यूल बदला
वर्ल्ड कप 2019 में भारत अपने अभियान की शुरुआत पहले 2 जून से करने वाला थी, लेकिन अब 2 जून को नहीं बल्कि भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 4 जून को खेलेगी। वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।
इसलिए बदली तारीख
अचानक से एक बड़े टूर्नामेंट में मैच की तारीख बदलना वाकई सोचने वाली बात तो है, हर किसी के दिमाग में यही चल रहा होगा कि आखिर टीम इंडिया के ही पहले मैच की तारीख क्यों बदली गई, तो उसके पीछे भी बड़ा कारण है, दरअसल टीम इंडिया के शेड्यूल में बदलाव बीसीसीआई की लोढ़ा समिति की सिफारिश के चलते हुआ है। लोढ़ा समिति की सिफारिश के मुताबिक आईपीएल और किसी इंटरनेशनल मैच में 15 दिनों का अंतर होना जरूरी है, और इसी को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने ये फैसला लिया है। अगले साल इंग्लैंड में वर्ल्ड कप 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। मंगलवार को आईसीसी की कार्यकारी बैठक में ये फैसला लिया गया, जिसमें टीम इंडिया के पहले मैच की तारीख में बदलाव किया गया।
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच
कोई भी मैच हो, भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच जब मुकाबला होता है तो वो रोमांच के चरम पर जाकर खत्म होता है। वर्ल्ड कप में तो भारत-पाक के मैच का और बहुत ज्यादा क्रेज रहता है, भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 में इस बार मुकाबला 16 जून को खेला जाएगा, ये मैच मैनचेस्टर में होगा।
इस बार पहला मैच नहीं
आईसीसी के कई टूर्नामेंट में अक्सर देखने को मिलता था कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहला ही मुकाबला होता था, क्योंकि भारत-पाक के मैचेस में हमेशा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। 2015 वर्ल्ड कप जो ऑस्ट्रेलिया में हुआ वहां पहला मैच, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी ऐसा ही हुआ था। लेकिन इस बार 2019 में वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं होगा।