Mizoram Assembly Counting date 2023: चुनाव आयोग ने मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख बदल दी है. आयोग ने मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से बदल कर 4 दिसंबर, 2023 (सोमवार) कर दिया है.

निर्वाचन आयोग का कहना है कि “आयोग को विभिन्न क्षेत्रों से कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से किसी अन्य सप्ताह के दिन में बदलने का अनुरोध किया गया है. रविवार का दिन मिजोरम के लोगों के लिए खास दिन होता है. इस आधार पर विधानसभा चुनाव की वोटिंग की काउंट 3 दिसंबर, 2023 रविवार से संशोधित करके 4 दिसंबर कर दिया गया है”.

आयोग ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभाओं चुनाव के लिए हुई वोटिंग की गिनती के लिए 3 दिसंबर की तारीख तय की गई थी. लेकिन मिजोरम के लोगों की मांग को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने राज्य काउंटिंग की तारीख 3 दिसंबर से बढ़ाकर 4 दिसंबर कर दी है. हालांकि, चुनाव आयोग ने ये साफ किया है अन्य राज्य की विधानसभा के आम चुनाव के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.