सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में स्कूल खुलने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. कल भूपेश कैबिनेट की बैठक है. इसमें स्कूल खोलने को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग से सहमति ली गई है.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल खोलने की अनुमति के लिए कल कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा. बैठक में तय होगा कि इसको कौन से दिन या माह में खोला जाएगा. कोरोना संक्रमण मद्देनज़र हेल्थ विभाग से भी रायशुमारी की गई है. उसके बाद प्रस्ताव बनाया गया. विभाग अपनी तैयारी पूरी कर ली है जैसे सरकार से अनुमति मिलेगी स्कूल खोल दिया जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ नौवीं से बारहवीं तक इस स्कूल खोलने का प्रस्ताव पहले चरण में दिया गया है, क्योंकि बोर्ड कक्षाओं की प्रैक्टिकल का दौर जारी है, इसलिए पहली प्राथमिकता हायर सेकेंडरी स्कूल है.