दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
कोरोना संकट के चलते अब तक सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की कुछ परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं। इनको लेकर छात्रों के बीच बड़े भ्रम की स्थिति थी। अब केंद्रीय मंत्री निशंक ने ट्वीट किया इस भ्रम को दूर कर दिया है।
दरअसल, लंबे अरसे से कोरोना संकट के चलते सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं को लेकर छात्रों और अभिभावकों में अनिश्चितता बनी हुई थी। मंत्री ने कहा कि हम आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट शाम पांच बजे जारी कर रहें हैं। उन्होंने छात्रों से उनके ट्विटर और फेसबुक पेज पर जुड़ने की अपील की ताकि छात्रों को सही जानकारी मिल सके।