लुधियाना. शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा लैक्चरारों की भर्ती (lecturers recruitment in Punjab) के लिए 19 और 26 मार्च को 343 नए और 55 बैकलॉग पदों की लिखित परीक्षा कुछ तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई थी।

विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक इन पदों के लिए लिखित परीक्षा लेने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से डेटशीट जारी कर दी गई है।

Datesheet of written examination released for the recruitment of lecturers in Punjab

लिखित परीक्षा के लिए रोल नंबर और परीक्षा केंद्र जारी करने के दिशा निर्देश बाद में दिए जाएंगे और इन पदों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभागीय वैबसाइट पर उपलब्ध होगी।


डेट शीट

  • कॉमर्स/ पॉलिटिकल साइंस – 22 अगस्त (सुबह) 10 बजे से 12.30 बजे तक
  • अर्थशास्त्र/ फिजिक्स/ जियोग्राफी -12 अगस्त (शाम) दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक
  • इतिहास/अंग्रेजी/कैमिस्ट्री/हिंदी – 13 अगस्त (सुबह) सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
  • गणित / बायोलॉजी / पंजाबी – 13 अगस्त (शाम) दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक
Datesheet of written examination released for the recruitment of lecturers in Punjab