लुधियाना. शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा लैक्चरारों की भर्ती (lecturers recruitment in Punjab) के लिए 19 और 26 मार्च को 343 नए और 55 बैकलॉग पदों की लिखित परीक्षा कुछ तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई थी।
विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक इन पदों के लिए लिखित परीक्षा लेने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से डेटशीट जारी कर दी गई है।
लिखित परीक्षा के लिए रोल नंबर और परीक्षा केंद्र जारी करने के दिशा निर्देश बाद में दिए जाएंगे और इन पदों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभागीय वैबसाइट पर उपलब्ध होगी।
डेट शीट
- कॉमर्स/ पॉलिटिकल साइंस – 22 अगस्त (सुबह) 10 बजे से 12.30 बजे तक
- अर्थशास्त्र/ फिजिक्स/ जियोग्राफी -12 अगस्त (शाम) दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक
- इतिहास/अंग्रेजी/कैमिस्ट्री/हिंदी – 13 अगस्त (सुबह) सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
- गणित / बायोलॉजी / पंजाबी – 13 अगस्त (शाम) दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक
- स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक पर सिरफिरे ने किया जानलेवा हमला, सामने आई हैरान करने वाली वजह…
- Odisha News: ओडिशा से अगवा महिला से महाराष्ट्र में 14 दिनों तक दुष्कर्म, पीड़िता ने ऐसे खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया, पढ़ें पूरी खबर…
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक : CM साय
- ई-चालान से बचने के लिए वाहन की नंबर प्लेट से छेड़छाड़, पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
- ठंड के मौसम में आप भी AC का आउटडोर कर देते हैं पैक? ये बन सकता है चूहे और कीड़े का घर…