रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) में कांग्रेस ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। वीडियो जारी कर पुलिस की कार्रवाई को फर्जी बताया है। इतना ही नहीं विधायक ने मुख्यमंत्री से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

दरअसल, दतिया जिले की बसई थाना पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है। दतिया से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने एक वीडियो जारी कर बसई पुलिस की कार्रवाई को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि 31 मई को बसई पुलिस ने हिम्मतपुर ग्राम से एक ट्रैक्टर जब्त किया। ट्रैक्टर को थाने ले जाने के पूर्व पुलिस ने ट्रैक्टर में सड़क पर डंप की गई रेत भरी और बाद में पुलिस ने उसी ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ चोरी और माइनिंग एक्ट का मामला दर्ज कर लिया।

कलेक्टर के बेटे का निधन: दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे, सीएम ने जताया दुख

विधायक ने यह वीडियो जारी किया…

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस विधायक ने कहा कि ट्रैक्टर में रेत भरते देखकर साफ है कि पुलिस झूठी कार्रवाई कर लोगों को फंसा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाऊंगा और न्यायालय में भी ले जाऊंगा। साथ ही राजेंद्र भारती ने मुख्यमंत्री से दतिया के दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर सवाल ? राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, आरक्षक पर तलवार से किया हमला, पीड़ित ने कहा- Police ने समय पर नहीं की कार्रवाई

ASP ने अरोपों को नकारा

वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे का कहना है कि जिस ट्रैक्टर की बात की जा रही है, उसमें रेत भरी थी, लेकिन पुलिस टीम कम थी। ट्रैक्टर मालिक के पक्ष में ग्रामीण इकट्ठे हो गए थे और ट्रैक्टर खाली कर लिया। जब पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो रेत फिर से भरी गई। इसलिए पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत हैं।

पुलिस द्वारा जारी किया गया वीडियो…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H