रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) जिले में सरपंच पति की फायरिंग से एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई। शराब पीने के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद सरपंच पति ने गोली चला दी। वहीं इस मामले में 13 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

यह पूरी घटना जिगना थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात वनवास ग्राम में शराब पीने के दौरान दो पक्षों में बहस हो गई। देखते ही देखते विवाद शुरू गया है। वहीं कटीली सरपंच पति अरविंद यादव ने फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

दलित परिवार को थाने में बंदकर मारपीट का आरोप: पुलिस बोली- शासकीय कार्य में पहुंचा रहे थे बाधा, ये है पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले में जिगना थाना पुलिस ने 13 लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक: हाईटेंशन लाइन पकड़ने से बुरी तरह झुलसा, हालत गंभीर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m