रवि रायकवार,दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले ने एक बार फिर देश में सुर्खियां बटोरी हैं. नशे को मात देकर दतिया नशा मुक्ति में नंबर वन बन गया है. जिला प्रशासन ने जिले को नशा मुक्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत की. दतिया नशा मुक्ति में नंबर वन बनने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों और नागरिकों को बधाई दी है.

राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर बुरे फंसे अधीर रंजन: CM शिवराज ने कहा- यह देश के सर्वोच्च पद का अपमान, सोनिया गांधी और कांग्रेस सदन में मांगे माफी

दतिया जिला प्रशासन ने 1500 ऐसे परिवारों को चुना जो कहीं न कहीं किसी न किसी नशे की गिरफ्त में थे. प्रशासन इन परिवारों के सतत सम्पर्क में रहा इनका इलाज भी करवाता रहा. ये परिवार अब पूरी तरह से ठीक हैं. दतिया के नशा मुक्ति में नंबर वन की उपलब्धि इसलिए और भी अहम हो जाती है, क्योंकि दतिया में कोई सरकारी नशा मुक्ति केंद्र नहीं है. मात्र एक नशा मुक्ति केंद्र है, जो पूरी तरह निजी है. फिर भी दतिया ने ये उपलब्धि हासिल कर ली है.

एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को लगा दी वैक्सीन: लापरवाह ट्रेनी ANM पर FIR, वैक्सीनेशन अधिकारी निलंबित, निगरानी में रखे गए सभी छात्र- मंत्री विश्वास सारंग

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज दतिया पहुंचे और नशामुक्ति में दतिया देश में नंबर-1 आने को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जनजागरण अभियान का नतीजा बताया. उन्होंने अधिकारियों और नागरिकों को बधाई दी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों की मेहनत और नागरिकों के सहयोग से दतिया नशा मुक्ति में नंबर वन बना है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus