रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में जिला पंचायत की बैठक के दौरान एक रोचक वाक्या सामने आया है। जहां बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर योजना का हिंदी अनुवाद नहीं बता पाया। इतना ही नहीं इस मीटिंग के दौरान पूरे समय तक बत्ती भी गुल थी। जिससे जिला पंचायत के सदस्य पसीने से तरबतर हो गए।
दरअसल, दतिया जिले में हर दो तीन महीने में जिला पंचायत की सामान्य बैठक होती है। जिसमें विभागों से संबंधित कमियों के निराकरण की चर्चा की जाती है। इस मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंते है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी।
इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य ने विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर संदीप अग्रवाल से एक योजना के फुल फॉर्म का हिंदी में अनुवाद पूछा। सवाल सुनकर जेई संदीप अग्रवाल बगले झांकते नजर आए। जेई साहब विद्युत विभाग की योजना का हिंदी अनुवाद ही नहीं पता सके।
इतना ही नहीं जिला पंचायत कार्यालय में हुई इस बैठक में पूरे समय बिजली भी गुल रही। जिससे जिला पंचायत के सदस्य पसीने से तरबदर हो गए। वहीं मीटिंग में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को जमकर घेरा। किसानों की समस्याओं को लेकर अफसरों पर अनदेखी का भी आरोप लगाया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक