रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में बदमाशों में कानून का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। आरोपी कट्टा ऐसे लेकर खुलेआम घूम रहे, मानों कोई खिलौना लिए फिर रहे हैं। ऐसा हो एक नजारा देखने को मिला दतिया जिला से जहां दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान एक बदमाश ने कट्टा निकाल लिया और पीड़ित पक्ष को धमकाने लगा। आरोपी इस दौरान गंदी गालियां देता रहे जिसे लोग लगातार समझाते रहे। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

दरअसल मामला दतिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां रिंग रोड का बताया जा रहा है जहां एक बदमाश का वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह युवक को कट्टा दिखाकर धमकी दे रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि आरोपी बातचीत के दौरान कट्टे को लोड कर बार-बार तान रहा है। इस दौरान वहां मौजूद लोग बीच बचाव कर बदमाश को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मामला गुरूवार का बताया जा रहा है। हालांकि दहशतजदा पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट नहीं की। 

बता दें कि मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां दहशतगर्द अपना खौफ फैलाने से चूक नहीं रहे हैं। फिलहाल इस वीडियो के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस पर कब लगाम लगा पाएगी।  

नोट: लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m