रवि रायकवार, दतिया। 4 मई को मनाए जाने वाले दतिया उत्सव के लिए राजस्थान में एक भव्य रथ तैयार हो रहा है. सुनहरे रंग के इस रथ पर पीताम्बरा माई विराजमान होंगी. रथ यात्रा पीताम्बरा पीठ से प्रारंभ होकर पूरे शहर से निकलेगी. इस उत्सव में सबसे ज्यादा चर्चा पीताम्बरा माई का रथ की है. रथ समिति ने रथ बनवाने के भारत के कई स्थानों का भ्रमण किया और जानकारी ली. इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सबसे अच्छा रथ राजस्थान में तैयार होता है.
रथ समिति के सदस्यों ने वहां सम्पर्क किया और अब यह रथ राजस्थान खैलाना में तैयार हो रहा है. 12 लाख 61 हजार की लागत से बनने वाले रथ को कारीगर तैयार कर रहे हैं. वह रथ बनाने का काम कई पीढ़ियों से कर रहे हैं. वैसे तो इसकी लागत बहुत ज्यादा होती है, लेकिन रथ बनाने वाले लोग भी मां पीताम्बरा के भक्त हैं. इसलिए उन्होंने सिर्फ रथ की लागत ही ली है. जिससे एक भव्य रथ तैयार हो रहा है.
पीताम्बरा पीठ भारत ही नहीं, पूरे विश्व में विख्यात शक्ति पीठ
6 फीट चौड़े, 11.6 फीट ऊंचे, लंबे सुनहरे और सिल्वर कलर के भव्य रथ पर पीताम्बरा माई विराजमान होंगी. रथ यात्रा पीताम्बरा पीठ से प्रारंभ होकर पूरे शहर से निकलेगी. वैसे तो पीताम्बरा पीठ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में विख्यात शक्ति पीठ है. रोजाना हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन जब मां पीताम्बरा भव्य रथ पर विराज कर शहर में निकलेंगी, तो वह नजारा निश्चय ही अद्भुत और अलौकिक होगा.
मंदिर में सिक्कों से भरी मिली बोरियां
इधर दतिया जिले के भांडेर तहसील के प्राचीन रामगढ़ माता मंदिर में सिक्कों से भरी बोरियां मिली हैं. मंदिर का पुजारी बदलने के बाद दूसरा पुजारी मंदिर की साफ सफाई कर रहा था. इसी दौरान काफी टाइम से बंद अलमारी में सिक्कों से भरी बोरियां मिली. पूर्व में मंदिर से कई बार दान पेटी की चोरी हो चुकी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें