रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से पूर्व सरपंच के बेटे की दबंगई सामने आई है। उसने एक महिला पटवारी से अभद्रता की। जब महिला ने वीडियो बनाया तो उसका मोबाइल तोड़ दिया और गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की की। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में पंचायत भवन पहुंचा था। इस अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला सैमई ग्राम का है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पंचायत भवन में नशा मुक्ति कार्यक्रम चल रहा था। जहां पूर्व सरपंच का बेटा राममिलन दांगी नशे की हालत में पहुंचा और महिला पटवारी से अभद्रता की। जब उसकी हरकत का वीडियो बनाया तो उसने पटवारी को धमकी देते हुए गाली गलौज की।
ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर साड़ी नहीं दिलाने पर झगड़ा: सूट पहनने वाली पत्नी ने पति से की थी Saree की डिमांड, थाने पहुंचा मामला और फिर…
वीडियो में पूर्व सरपंच का बेटा ‘सरकारी कर्मचारी हो सरकारी कर्मचारी जैसे रहो, तुम वीडियो बनाओ, तुम्हारी कितने औकात है बता देंगे हम, इतना ही नहीं मां की गालियां भी दे रहा है। यही बैठकर सीएम को फोन लगाकर तुम्हारी नौकरी खा लेंगे।’ कहते हुए दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें: इंदौर टीआई सुसाइड केस में बड़ा फैसला: महिला ASI रंजना खोडे को नौकरी से निकाला, जांच में ब्लैकमेलिंग के आरोप साबित
आखिर में महिला पटवारी का मोबाइल तोड़ दिया और धक्का मुक्की भी की। वहीं महिला पटवारी ने इसकी शिकायत धीरपुरा थाने में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें