रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर की समस्याओं को लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेता पानी की टंकी पर चढ़ गया। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

MP: महिला का कंकाल अवस्था में मिला शव, क्षेत्र में आग की तरह फैली सनसनी

मामला दतिया के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां कांग्रेस नेता महेश जाटव ने पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर बवाल मचाया। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इधर, पानी के टंकी पर चढ़ने से पहले कांग्रेस नेता ने नीचे एक बैनर लगाया है।

बैनर में महेश जाटव ने बैनर में 8 मांगे लिखी है। प्रशासन से इन 8 मांगों को पूरा करने करने की मांग की है। जिसमें पहली मांग है कि शिवनारायण, हरनारायण, विद्या राम हरदयाल सिंह बागरा द्वारा सांसद निधि से 12 लख रुपए लेकर ज्योति बुद्ध विहार को सामुदायिक भवन में परिवर्तन किया, अंबेडकर पार्क में बने सामुदायिक भवन को बुद्ध विहार परिवर्तन किया गया। जय हिंद (शिक्षक) के निवासी संस्था का कार्यालय अंबेडकर पार्क शासन में स्थापित किया। पुलिस कर्मचारी जाटव फोरजरो पर एफआईआर दर्ज करें।

घर पर अकेली थी मां, काम मांगने के बहाने घर में घुसी दो महिलाएं, पति-पत्नी जिम से लौटे तो फटी रह गई आखें

दूसरी मांग में कहा है कि अंबेडकर पार्क में संबंधित दोनों फर्जी मामलों को वापस लिया जाए, अंबेडकर पार्क को शासन को कर्मचारी जाटों से मुक्त कराकर निर्धन दलितों की देखरेख में सौंप जाए या नगर पालिका प्रशासन के अधीन की जाए। इसी तरह अलग-अलग कुल 8 मांगे हैं। जिन्हें पूरा करने की मांग की गई है। बता दें कि इसके पहले भी महेश जाटव कई मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर चुका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus