रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में एक कैदी को जिला अस्पताल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया है। यह कैदी हत्या के मामले में जेल में बंद है और किसी बीमारी के कारण जिला जेल के डॉक्टर ने इसे जिला अस्पताल रेफर किया है। बताया गया कि कैदी रसूखदार है और किसी नेता का करीबी है। जब वह जिला अस्पताल पहुंचा तो किसी पार्टी के नेता का फोन गया था।
दतिया के जिला अस्पताल में विशाल नामक कैदी को वाईआईपी ट्रीटमेंट दिया गया। कैदी वार्ड खाली होने के बाद भी उसे वृद्धजनों के लिए बने एसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां कैदी के परिजन कैदी के साथ घंटो बैठकर बातें करते रह। कैदी मोबाइल चलाते हुए भी दिखाई दिया। परिजन घर से खाने पीने का सामान ले जाते नजर आए।
ये भी पढ़ें: बाल संप्रेषण गृह का अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा, बच्चों के लिए खाना बनाने वाली महिला कर्मचारी से लेता था घूस
कैदी के वीआईपी ट्रीटमेंट की खबर पर मीडियाकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन ने आनन फानन में कैदी को कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया। जब मीडियाकर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन से कैदी विशाल को VIP ट्रीटमेंट देने का सवाल किया तो प्रबंधन बगले झांकने लगा। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि सब वार्ड भरे थे, इसलिए उसे वृद्धजन वार्ड में भर्ती कर दिया था, लेकिन अब उसे वापस कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 4500 रुपये रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक को रंगे हाथों पकड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें