रवि रायकवार, दतिया। सेवड़ा ब्लॉक के थरेट ग्राम में आज एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिला। जहां अजय कुशवाहा नाम का शख्स BSNL के ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक को देख उनके हाथ-पांव फूल गए।

दरअसल, गांव की एक नाबालिग लड़की लापता हुई थी। जिसके पिता ने 27 अगस्त को शिकायत की और अजय कुशवाहा पर बेटी को बहला-फुसला कर भगा गया है। पुलिस ने भगाने के संदेही के रुप में अजय को आरोपी बनाया थाl पुलिस ने उसका नाम प्रेस नोट में खोल दियाl हालांकि, नाबालिग लड़की दूसरे दिन लौट कर आ गई थी। 

युवती ने बताया कि पिता की डांट से नाराज होकर वह झांसी चली गई थी। लेकिन लड़की को भगाने का आरोप लगने से युवक खफा होकर टॉवर पर चढ़ गया l मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लड़की का बयान पढ़वाया और भरोसा दिलाया कि उसका नाम केस में नहीं आएगा। काफी समझाने के बाद वह टॉवर से नीचे उतरा l

एस ओ अरविन्द भदौरिया ने बताया कि युवक का कहना था कि उसकी रिपोर्ट क्यों की? उसे समझाइश देकर नीचे उतारा और परिजनों का सौंप दिया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H