रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले की बेटी संस्कृति गुप्ता ने असम के गुवाहाटी में आयोजित नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में थांग-ता मार्शल आर्ट की तलवारबाजी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर जिले सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। संस्कृति शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल की छात्रा हैं और एक मध्यमवर्गीय गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता ड्राइवर हैं। संस्कृति ने लल्लूराम डॉट कॉम मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से बातचीत में अपने अनुभव साझा किए।
READ MORE: 19 साल की नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटका मिला शव; मायके वालों ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप
उन्होंने बताया कि गुवाहाटी में कई कड़े मुकाबले हुए और कई फाइटर्स से सामना करना पड़ा, लेकिन अंतिम फाइट जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच शिवेंद्र सिंह परमार को दिया और कहा कि माता-पिता का विशेष सहयोग रहा। संस्कृति का सपना है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर खेलें और देश का नाम रोशन करें। संस्कृति की मां अंजू गुप्ता ने कहा, “हमने बेटी के सपने को साकार करने के लिए हर संभव सहयोग किया। एक मां होने के नाते चिंता तो रहती है, लेकिन पिता और कोच के सहयोग से आज वह देश में नाम कमा रही है।”
READ MORE: कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने भगवान ‘शिव’ से की RSS की तुलना: कहा- ‘शिव विष पीते हैं, संघ भी राष्ट्र की रक्षा में लगा हुआ है’, बयान से गरमाई सियासत
इस उपलब्धि पर संस्कृति के परिवार में खुशी का माहौल है। जिले के राजनीतिक लोगों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है। संस्कृति की यह जीत न केवल दतिया बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


