राजिम। कंटेनमेंट जोन में प्रशासन से बिना अनुमति के अपनी बेटी की शादी कराना एक पिता को भारी पड़ गया. तहसीलदार ने लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा क्षेत्र के कन्टेनमेंट जोन के भीतर आज शीतलापारा वार्ड में फागूराम व्दारा अपनी बेटी की शादी दुर्ग निवासी युवक से की जा रही थी. इसमें दुर्ग से 15 लोग आए हुए थे तथा फागूराम के घर में 50 लोग शामिल थे.
बता दें कि 6 जून को नगर में 4 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चार कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिनमें शीतलापारा-बगदेहीपारा वार्ड क्र. 20 भी शामिल है. जिसका निरीक्षण करने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू, नायब तहसीलदार लाखेश्वर किरण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, थाना प्रभारी राकेश ठाकुर सहित राजस्व एवं पुलिस अमला निरीक्षण के लिए निकला था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि यहां वैवाहिक एवं खानपान का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें पूरी तरह इन लोगों द्वारा लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था.
यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन के तहत आता है. जिसमें जबर्दस्ती बाराती तथा अन्य रिश्तेदार, पंडित, विडियोग्राफर बेरीकेट्स को पार कर शादी के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. कंटेनमेंट जोन में अनुमति के बिना लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर फागूराम पिता घसियाराम सोनकर बगदेहीपारा निवासी को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है.