उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बहू पर अपनी सास की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर की है। घटना को लेकर मृतक के बेटे सागर गुप्ता ने बताया कि, वर्षों से उसकी पत्नी खुशबू कुमारी और उसके परिजन दहेज के झूठे इल्जाम में फंसाने और प्रताड़ित करने का काम कर रहे थे। मैं बाहर था, तो मुझे सूचना मिली कि मेरी मां की पत्नी खुशबू कुमारी ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है। उन्होंने थाने में इसकी शिकायत करने की बात कही है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

परिजनों के अनुसार घटना के दिन भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पार्वती देवी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि, महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मृतका की बहू पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कैमूर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम