Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया। प्रेम-प्रसंग में उलझी एक विवाहित महिला और उसके पुराने प्रेमी की कहानी ने अचानक ऐसा मोड़ लिया कि गांव के लोग भी दंग रह गए।

पांच दिन तक कमरे में छिपा रहा प्रेमी

जानकारी के मुताबिक, विवाहित महिला का पति बिट्टू बेंगलुरु में नौकरी करता है। इसी बीच, महिला ने अपने पुराने प्रेमी राहुल सिंह को घर बुला लिया। आश्चर्य की बात यह रही कि राहुल लगातार पांच दिनों तक घर के एक कमरे में छिपकर रहा और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

बहु को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

यह राज उस वक्त खुला, जब सास-ससुर ने बहू को खाना देने के लिए कमरे में झांका। वहां जो नज़ारा उन्होंने देखा, उससे उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उन्होंने बहू को उसके प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे मोहल्ले में फैल गई और घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई।

गांव वालों ने दोनों की कराई शादी

मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में तुरंत पंचायत बुलाई गई। पंचायत में घंटों चली मशक्कत के बाद एक अनोखा फैसला लिया गया कि महिला और उसके प्रेमी राहुल की शादी करा दी जाए।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला के पति बिट्टू ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति जताई। उसने कहा कि यदि उसकी पत्नी राहुल के साथ खुश रह सकती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद गांव वालों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाजों से दोनों की शादी संपन्न कराई गई। साथ ही, स्टांप पेपर पर यह लिखवाया गया कि अब दोनों कानूनी रूप से पति-पत्नी के रूप में साथ रहेंगे।

मायकेवालों ने बनाई दूरी

शादी के बाद राहुल के परिजन मौके पर पहुंचे और विवाहित महिला को धूमधाम से अपने घर विदा कराकर ले गए। लेकिन विवाहिता के मायकेवालों ने इस पूरे घटनाक्रम को ‘बेइज्जती’ बताते हुए दूरी बना ली। यह अनोखा मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे “प्रेम और पंचायत का अनोखा संगम” कहकर याद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ‘गौ कटवा कहलाने से अच्छा वोट कटवा’, हाजीपुर पहुंचे जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य ने बिहार के नेताओं की दी चेतावनी