हेमंत शर्मा, इंदौर। पुलिस जनसुनवाई में मंगलवार को एक अजीब मामला पहुंचा। मामला सुनने के बाद पुलिस भी अपना माथा पकड़ लिया कि पिता समान ससुर भी इस तरह की छिछोरा हरकत कर सकता है। दरअसल पुलिस जनसुनवाई में पहुंची बहू ने अपने ससुर पर गंदी नियत रखने का आरोप लगाया। साथ ही पैर पड़ने के बहाने बार-बार गलत तरीके से छूटा है। फिलहाल युवती का आवेदन लेकर आईजी ऑफिस से क्षेत्रीय थाना मल्हारगंज भेजा गया है। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन युवती को दिया है।
इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने डीआईजी ऑफिस आकर अपने ही ससुर के खिलाफ छेड़छड़ की शिकायत की है। मल्हारगंज क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि मल्हारगंज क्षेत्र में ससुराल है। मेरी 2017 में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इससे परेशान होने के बाद परिवार वालों को पूरा मामला बताया। इसके बाद परिवार के साथ युवती आईजी ऑफिस पहुंची और ससुर वालो पर आरोप लगाए।
युवती ने पुलिस को बताया कि ससुर गंदी नियत से उसे बार-बार हाथ लगाता है। साथ ही पति-पत्नी के बीच की बातों को भी दरवाजे पर रहकर सुनता है। इसके बाद पत्नी ने विरोध किया तो पति ने भी कई बार मारपीट की। फिलहाल युवती का आवेदन लेकर आईजी ऑफिस से क्षेत्रीय थाना मल्हारगंज भेज दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक