रायपुर। नेपाल के पोखरा में 12 से 14 अगस्त तक आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में छुरा निवासी दुर्गा चंद्राकर (खुशबू) ने किक बॉक्सिंग 50 kg वर्ग में भारत के लिए गोल्ड जीता. चैंपियनशिप में भारत के 82 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
छुरा के वार्ड क्रमांक 8, संतोषी पारा की निवासी दुर्गा चंद्राकर को विवेक ट्रेडर्स गुंडरदेही की ओर से स्पॉन्सर द्वारा किया गया था. पिता मनोज चंद्राकर और माता मीना चंद्राकर के अलावा बहन ट्विंकल चंद्राकर और भाई राहुल चंद्राकर ने खुशबू की सफलता पर प्रसन्नता जताई है.
नेताजी काॅलेज, अभनपुर में अध्यनरत खुशबू चंद्राकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासमुंद विभाग की छात्रा प्रमुख है. अभाविप गरियाबंद के जिला संयोजक अनंत सोनी ने बधाई देते हुए कहा कि खुशबू चंद्राकर ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अर्जित कर ना केवल छुरा विकासखंड अपितु समूचे भारतवर्ष का नाम विश्व पटल पर गौरांवित किया है.
अभाविप पूर्व जिला संयोजक भोलेशंकर जायसवाल, लीलाधर ध्रुव , पोखन ध्रुव, अभाविप छूरा के कार्यकर्ता भिषेक पांडेय , भूपेंद्र सिन्हा, नरेंद्र साहू, एकलव्य शर्मा, चित्रांश, विकास साहू, जतिन नेताम, रोहित, शुभम, स्नेहा शर्मा, तमन्ना देवांगन, राज, आरू ने इस अवसर पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.