लंदन। मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2019 का खिताब जमैका की टोनी एन सिंह ने जीता है. फ्रांस की आप्ले मिजिनो और भारत की सुमन राव को पीछे छोड़कर खिताब हासिल करने वाली टोनी सिंह को मिस वर्ल्ड 2018 मेक्सिको की वेनेसा पोंस ने ताज पहनाया.

टोनी एन सिंह की मां अफ्रीकी-कैरिबियाई मूल की हैं, तो उनके पिता ब्रेडशॉ सिंग भारतीय-कैरिबियन मूल के. जमैका के मोरान्ट बे में 1996 में जन्मी टोनी 9 साल की उम्र में अपनी मां  के साथ अमरीका में आ गई थीं. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले टोनी ने फ्लोरिया कैरिबियन एसोसिएशन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहां जज बनीं मिस जमैका वर्ल्ड 2005 टेरी केरेली रीड ने उन्हें मिस जमैका वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. मिस जमैका वर्ल्ड 2019 जीतने के बाद टोनी को मिस वर्ल्ड में भाग लेने का मौका मिला.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 120 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 10 प्रतिभागियों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया था. मिस वर्ल्ड जीतने के बाद टोनी ने चर्चा में कहा कि वे अपनी कम्युनिटी में जेंडर इक्वेलिटी पर बात करना पसंद करेंगी. इसके साथ ही वे ग्लोबल स्तर पर भी इसी मुद्दे को उठाने की चाह रखती हैं.