दिल्ली। भाजपा भले ही पार्टी विद डिफरेंस का नारा देती हो लेकिन उसके काम दूसरे राजनैतिक दलों जैसे ही हैं। अब पार्टी ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या को भाजपा की सदस्यता दिलाई है।

तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी ने भाजपा के बड़े नेेेताओंं की मौजूूूदगी में पार्टी की सदस्यता हासिल की। उनकी सदस्यता ग्रहण के लिए पार्टी ने काफी भव्य आयोजन किया था। अब इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है।

विद्या रानी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया। कृष्णगिरि में भाजपा का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें काफी भव्य स्तर पर तैयारियां की गई थी। अब इसके बाद पार्टी विपक्ष के निशाने पर आ गई है।