लखनऊ. सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर दुष्कर्म का आरोप लगा था. कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर यह आरोप चित्रकूट की महिला ने लगाया था. बता दें कि दो साल पहले गाजीपुर थाने में महिला और उसकी बेटी पर इंदिरानगर निवासी वकील दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने केस दर्ज कराया था. वहीं पुलिस विवेचना में महिला की बेटी को आरोपी बनाया था. बता दें कि बीते रविवार को पुलिस ने महिला की बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, इंदिरानगर के रहने वाले वकील दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने 10 सितंबर 2020 को गाजीपुर थाने में धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में आरोपी युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया था. वकील का आरोप है कि पूर्व मंत्री से साठगांठ कर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके अलावा वकील ने आरोपियों पर धमकी देने का आरोप भी लगाया था. आरोप है कि युवती की मां ने पूर्व मंत्री के साथ मिलकर केस में फेवर लेने का दबाव बनाया. बताया गया है कि आशियाना स्थित एक मकान, जोकि गायत्री की संपत्ति थी. उसकी रजिस्ट्री आरोपित महिला ने करवा ली थी.

इसे भी पढ़ें – राजपाल यादव की शूटिंग में जमकर बवाल, एक्टर पर लगा ये गंभीर आरोप…

वहीं पुलिस विवेचना के दौरान महिला की बेटी की भूमिका फर्जीवाड़े में पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि आरोपित युवती मूलरूप से चित्रकूट निवासी है. वह यहां पर सेक्टर के आशियाना में रह रही थी. पुलिस ने कुछ दिन पहले गोमतीनगर विस्तार से उसकी मां को गिरफ्तार किया था. युवती की मां पर भी जालसाजी का केस दर्ज किया गया था. पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की बेटी दो साल से फरार चल रही थी. जिसे फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक