नई दिल्ली. मोहन गार्डन में बेटी के ससुराल में विवाद सुलझाने गए पिता के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. पीड़ित ने समधी और दामाद पर जलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच करने के बाद ज्वलनशील पदार्थ से गंभीर आघात पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में इंद्रपुरी निवासी हरिओम शर्मा ने बताया कि उन्होंने 2013 में बेटी एकता की शादी द्वारका मोड़ निवासी मयंक शर्मा से की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. उन्होंने इसकी महिला आयोग में शिकायत की.
इस साल ससुराल वाले फिर से बेटी के साथ मारपीट करने लगे. वे 14 सितंबर को पत्नी और जीजा के साथ बातचीत करने के लिए बेटी के ससुराल गए. आरोप है कि ससुराल वाले उनसे मारपीट करने लगे. समधी ने पेट्रोल डाला और दामाद ने माचिस की तिल्ली फेंक दी. इससे वे झुलस गए और घर से बाहर भागे. लोगों ने आग बुझाकर डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. पीड़ित का हाथ झुलस गया था.