कपिल मिश्रा,शिवपुरी। वर्तमान में लोगों में सहनशक्ति की कमी होती जा रही है। बात-बात पर गुस्सा होकर किसी की भी पिटाई कर देते हैं। युवा ऐसे करें तो समाज द्वारा उसे जायज ठहराया दिया जाता है। वहीं लड़की पिटाई करें तो समाज की सोच बदल जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां लड़की ने चाय वाले की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग वीडियो को कमेंट्स के साथ लाइक भी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग भद्दे कमेंट्स करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
मामला शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे का बताया जा रहा है जहां 5 रुपए के लिए जमकर पिटाई हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्राहक तेज सिंह का कहना था कि वह दुकानदार को चाय के 5 रूपए दे चुका है और वहीं दुकानदार भूरा का कहना था उसे चाय के पैसे नहीं दिए गए। इस विवाद के चलते पहले दुकानदार ने ग्राहक को पीट दिया।
#शिवपुरी– बाप की पिटाई का बदला बेटी ने डंडे से पीटकर लिया.
दिनारा कस्बे से 5 रुपए के लिए दुकानदार ने ग्राहक को पीटा. बदला लेने बेटी ने दुकानदार की कर दी पिटाई. #VIDEO #MP@collectorshivp1 @projsshivpuri @drnarottammisra @INCMP @JansamparkMP pic.twitter.com/q3iptk5DkJ— Akhilesh jaiswal (@akhileshjais29) December 8, 2021
ग्राहक की पिटाई की खबर जब उनकी बेटी को लगी तो उसने दुकानदार की जमकर खबर ली। बीच सड़क डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस बीच कुछ लोग बीच-बचाव करते दिख रहे हैं। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि बाद में दोनों में राजीनामा होना बताया गया है।