Dausa Lok Sabha Seat Election Results 2024 Congress candidate Murarilal Meena won : दौसा. राजस्थान में देवनगरी के नाम से विख्यात दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी के कन्हैयालाल मीना को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, अधिकृत घोषणा होना अभी बाकी है. मुरारी मीणा की जीत के बाद कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता मिठाई बांटकर और नारेबाजी करते हुए जश्न मना रहे हैं. बता दें कि मतगणना शुरू होने के बाद मुरारी मीणा लगातार बढ़त बनाए हुए थे. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे थे.
गहलोत सरकार में बने मंत्री
2013 में परिसीमन दौसा विधानसभा से एक बार फिर कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा पर दांव खेला. जहां तत्कालीन विधायक शंकरलाल शर्मा ने मुरारीलाल को चुनाव हराया था. 2018 में दौसा विधानसभा से एक बार फिर विधायक मुरारीलाल मीणा ने तत्कालीन विधायक शंकरलाल शर्मा को चुनाव हराकर गहलोत सरकार में कृषि विपणन राज्य मंत्री रहे.
मुरारीलाल मीणा दौसा से है विधायक
वर्ष 2023 में दौसा विधानसभा से मुरारी लाल मीणा को कांग्रेस ने टिकट दिया और मुरारीलाल मीणा ने भाजपा के प्रत्याशी शंकर लाल शर्मा को चुनाव हराकर जीत दर्ज की. वर्तमान में मीणा दौसा से विधायक हैं. आपको बता दें कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में विधायक मुरारीलाल मीणा की पत्नी सविता मीणा ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. जहां भाजपा की सांसद जसकौर उन्हें 78444 वोटों से चुनाव हरा दिया था.