रायपुर। राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय डीएवी राष्ट्रीय खेल महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ. आयोजन में 27 राज्यों से आए 2211 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आर्चरी, कराते, ताइक्वांडो, वूशू, वेटलिफ्टिंग और कुश्ती जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : किसान से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला, कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार
आयोजन के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट कोडीनेटर व डीएवी रीजनल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने कहा, डीएवी तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मिनिस्ट्री आफ यूथ गवर्नमेंट आफ इंडिया द्वारा संचालित है. एचजीएफआई के सभी नियमों का ध्यान रखते हुए क्लस्टर लेवल, स्टेट लेवल और अब राष्ट्रीय स्तर पर आए हैं.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 31 खेल हुए हैं, जिसमें से छत्तीसगढ़ को इस बार 6 खेलों की जिम्मेदारी दी गई थी. रायपुर के बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में कराते, ताइक्वांडो और वूशू गेम्स का आयोजन किया गया. वहीं साई कैंपस में आर्चरी और रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी कैंपस में वेटलिफ्टिंग और कुश्ती खेल प्रतियोगिता आयोजित थी. इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न 27 राज्य के 2211 प्रतिभागी भाग लिए थे.
समापन समारोह के अंत मे पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इसके साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया. आयोजन में छत्तीसगढ़ वेटलिफ्टिंग संघ सचिव डॉ राजेनश जंघेल, अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर अजय दीप सारंग के साथ राष्ट्रीय स्तर के अनेक कोच, जज व छत्तीसगढ़ खेल फेडरेशन ने किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


