David Miller: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में बड़ा कमाल किया है. 4 फरवरी को उन्होंने टी20 क्रिकेट में 1 हजार छक्के पूरे किए.

David Miller: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. मिलर टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाजों एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस को भी पीछे छोड़ दिया है. डेविड मिलर इस समय दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 में पर्ल रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. एमआई केपटाउन के खिलाफ मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान की गेंद पर सिक्स लगाते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

टी20 क्रिकेट में 500 सिक्स लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज

  • डेविड मिलर- 518 मैच, 500 छक्के
  • एबी डिविलियर्स- 340 मैच, 436 छक्के
  • क्विंटन डी कॉक- 379 मैच, 432 छक्के
  • फाफ डु प्लेसिस- 403 मैच, 416 छक्के
  • रिली रोसो- 367 मैच, 382 छक्के

दुनिया के 10वें खिलाड़ी बने (David Miller)

डेविड मिलर टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी

  • क्रिस गेल-1056 सिक्स
  • कायरन पोलार्ड- 812 सिक्स
  • आंद्रे रसेल- 703 सिक्स
  • ब्रेंडन मैक्कुलम- 485 सिक्स
  • डेविड मिलर- 500 सिक्स

David Miller की यह उपलब्धि क्यों खास है?

डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में यह मुकाम 518 मैचों में हासिल किया है. यह उपलब्धि न केवल उनकी दमदार बल्लेबाजी को दर्शाती है, बल्कि उनके टी20 करियर को भी खास बनाती है.मिलर के इस ऐतिहासिक कमाल के बाद क्रिकेट फैंस को उनसे और भी बड़े कारनामों की उम्मीद है.