टेस्ट प्रारूप के बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास (Retirement from ODI) लेने की घोषणा कर दी है.

डेविड वार्नर पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के खिलाफ तीन जनवरी से सिडनी (Sydney Cricket Ground, Sydney) में शुरू हो रहा तीसरा और अंतिम टेस्ट उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा. वार्नर ने कहा कि मैंने ऑस्ट्रेलिया के वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) चैम्पियन बनते ही इस प्रारूप से संन्यास का विचार कर लिया था.

वार्नर ने कहा कि मैं निश्चित रूप से वनडे से भी संन्यास ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि संन्यास के बारे में मैंने विश्व कप के दौरान ही सोच लिया था. विश्व कप में सफल होना और भारत में इसे जीतना, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है. मुझे पता है कि चैम्पियन्स ट्रॉफी आने वाला है. अगर मैं दो वर्ष अच्छा क्रिकेट खेलता हूं और टीम को अगर मेरी जरूरत होगी, तो मैं उपलब्ध रहूंगा. वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर हैं.

उन्होंने 161 वनडे में 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 22 शतक दर्ज है. वह पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (29 शतक) के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

बता दें कि, वनडे विश्व कप में वार्नर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 11 मुकाबलों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले. वर्ष 2019 के वनडे विश्व कप (CWC 2019) में उनके बल्ले से 647 रन निकले थे. वह ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दो वनडे विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. 37 वर्षीय वार्नर इस वर्ष जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies & America) में होने वाले टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले सकते हैं. लेकिन, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टी20 लीग खेलता रहेगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक