स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट में अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे, टेस्ट मैच में डेविड वार्नर ने शानदार तिहरा शतक जड़ा जिसे लेकर वो सुर्खियों में हैं, डेविड वार्नर ने 418 गेंद में 335 रन की नाबाद पारी खेली.
अपने इस शानदार तिहरा शतक के बाद डेविड वार्नर ने कहा कि ये व्यक्तिगत खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि हमारे यहां बाउंड्री काफी लंबे हैं, कभी कभी चीजें काफी मुश्किल हो जाती हैं, जब थकान हावी होती है, तो कड़े प्रयास करना और बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है. वार्नर ने आगे कहा कि आखिरी में मैं खुद भी दो रन लेने की सोच रह था क्योंकि गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा नहीं पा रहा था.
साथ ही वार्नर ने ये भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है तो वो हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा. डेविड वार्नर को रोहित शर्मा पर भरोसा है कि वो ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकते हैं.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा को अभी कुछ सीरीज से बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में भी आजामाया गया है जहां वो सफल साबित हुए हैं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया गया और वो उसी सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी भी करते नजर आए, अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए उस मैच में मैन ऑफ द सीरीज भी बने, वनडे क्रिकेट में भी रोहित शर्मा कई बार दोहरा शतक लगा चुके हैं. रोहित शर्मा का खेलने का अंदाज अटैकिंग है और बड़े बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं कम गेंद में ज्यादा रन बनाने की काबिलियत रखते हैं.