David Warner overtakes Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने रन बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में जगह बना ली है। वॉर्नर फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं और अब उनका अगला लक्ष्य शोएब मलिक का रिकॉर्ड तोड़ना होगा।

बता दें कि वॉर्नर इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट की ओर से खेल रहे हैं। 11 अगस्त को मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ उन्होंने 71 रनों की शानदार पारी खेली। इसी पारी के दौरान उन्होंने कोहली को पछाड़ दिया, जिनके नाम 13,543 रन हैं।

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल 14,562 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड (13,854 रन), तीसरे पर एलेक्स हेल्स (13,814 रन) और चौथे पर शोएब मलिक (13,571 रन) हैं। वॉर्नर को अब मलिक से आगे निकलने के लिए सिर्फ 27 रन की जरूरत है।

टी-20 में टॉप रन स्कोरर

क्रिस गेल – 14,562 रन

कायरन पोलार्ड – 13,854 रन

एलेक्स हेल्स – 13,814 रन

शोएब मलिक – 13,571 रन

डेविड वॉर्नर – 13,545 रन

विराट कोहली – 13,543 रन

डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 419 मैचों की 418 पारियों में 36.80 के औसत से 13545 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 113 अर्धशतक और 8 शतक मौजूद हैं। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 135 रन का रहा है। टी-20 क्रिकेट में वह 1388 चौके और 477 छक्के लगा चुके हैं। इस दौरान वह 50 बार नॉटआउट रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H