David Cup 2024: डेविस कप मैच के लिए भारतीय टेनिस टीम (Indian tennis team) 60 साल बाद पाकिस्तानी दौरे पर गई है. पाकिस्तान में भारतीय टेनिस टीम को इस देश की यात्रा करने वाले राष्ट्र अध्यक्ष जैसी सुरक्षा मुहैया कराई गई है. बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान टेनिस महासंघ (Pakistan Tennis Federation) सुरक्षा पहलू पर कोई समझौता नहीं करना चाहता. लिहाजा सिक्योरिटी की जिम्मेदारी खुद पाकिस्तानी टेनिस फेडरेशन ने ली है.

खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए लागू सुरक्षा योजना के तहत एक बम निरोधक दस्ता हर सुबह इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Islamabad Sports Complex) की जांच करेगा और सफर के दौरान भारतीय टीम दो एस्कॉर्ट वाहन (Escort Vehicle) की निगरानी में रहेगी. टीम वीवीआईपी प्रवेश द्वार से होटल में प्रवेश करेगी, जो राष्ट्र के प्रमुखों के लिए आरक्षित है. यह प्रक्रिया पूरे मुकाबले के दौरान जारी रहेगी.

शहर में लगे 10,000 कैमरे

कार्यक्रम स्थल पर लगातार हवाई निगरानी हो रही है, शहर में लगभग 10,000 कैमरे लगे हैं. कार्यक्रम स्थल में किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पाकिस्तान दौरे के दौरान भारतीय खिलाड़ी ज्यादातर समय आयोजन स्थल और होटल तक ही सीमित रहेंगे. मुकाबला 3-4 फरवरी को खेला जाएगा.

पाकिस्तान खिलाड़ी ने कही ये बात

पाकिस्तान ने अपनी ताकत के अनुरूप खेलने के लिए ग्रास कोर्ट को चुना लेकिन मेजबान टीम घरेलू परिस्थितियों का पूर्ण रूप से फायदा नहीं उठा पाएगी क्योंकि अधिकतम 500 फैंस को ही मैच देखने की अनुमति होगी. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ऐसाम-उल-हक कुरैशी ने कहा कि यह कठिन है. आईटीएफ ने हमें सुरक्षा कारणों से बहुत अधिक मेहमानों या दर्शकों की मेजबानी करने की अनुमति नहीं देता है. यह कुछ ऐसा है जिसे हमें मानना होगा.

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय टीम को दी रात्रिभोज की दावत

पाकिस्तान के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक अकील खान ने कहा कि भारतीय टीम अगर सहज है तो उसे शहर में घूमना चाहिये. उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे बाहर नहीं जा सकते हैं और शहर नहीं देख सकते हैं, तो रेस्तरां में जाएं. मैं उन्हें रात्रिभोज के लिए ले जाना चाहूंगा. उन्होंने अचूक सुरक्षा मांगी है और इसलिए ऐसी व्यवस्था की है. यह अब भारतीय खिलाड़ियों पर निर्भर है.’’ भारतीय टीम हालांकि सुरक्षा को लेकर काफी हद तक निश्चित है, लेकिन यह स्पष्ट है कि खिलाड़ी सतर्क रहेंगे.

पाकिस्तान दौरे पर जा रहे भारत के एक खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हम यहां पहली बार आए है. हां, कुछ चीजें हैं जो आपके दिमाग में चलती हैं. हमने पाकिस्तान के बारे में सिर्फ बातें सुनी हैं, इसलिए एक छवि बन गई है. पाकिस्तान में कैसे हालात हैं, इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमें दो दिन का समय दिजिये.’’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक