हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Mayor son Speech: मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत कई दिग्गज शामिल हुए थे। इस दौरान मंच में दिग्गज नेताओं ने सामने महापौर के बेटे ने रेलवे की नाकामियां गिना दी। संघमित्र भार्गव ने बुलेट ट्रेन, कवच सिस्टम समेत रेलवे में हो रही दलाली और अन्य कई मुद्दों पर भाषण दिया।
वाद-विवाद में रेलवे की स्थिति पर दिया भाषण
प्रतियोगिता के दौरान भारत में रेलवे की स्थिति पर बोलते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे है संघमित्र भार्गव ने कहा, ‘वोटिंग लिस्ट का आलम यह है कि हर साल 50 लाख लोग टिकट लेकर भी सफर नहीं कर पाते हैं। बुलेट ट्रेन का वादा हुआ था, कहा गया था कि 2022 तक अहमदाबाद से मुंबई सरसराते हुए ट्रेन जाएगी। लेकिन 2025 आ गया है, बुलेट ट्रेन तो नहीं आया लेकिन वादा खिलाफी की रफ्तार जरूर दौड़ रही है।’
‘सरकार की पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन से बाहर नहीं आ पा रही बुलेट ट्रेन ‘
संघमित्र भार्गव ने आगे कहा, ‘करोड़ों रुपए खर्च हो गए, जमीन अधिग्रहण में घोटाले हो गए लेकिन बुलेट ट्रेन सरकार की पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन से बाहर नहीं आ पा रही है। सरकार कहती है कि कवच तकनीक से रेल हादसे कम हो जाएंगे, लेकिन बता दूं कि 10 साल में 20 हजार लोगों ने रेल हादसों में अपनी जान गंवाई है। क्योंकि जब रेल के डिब्बे टूटते हैं, रेल पटरी से फिसलती है, तब रेल के डिब्बे नहीं टूटते … एक मां की गोद सूनी हो जाती है, किसी बच्चे का भविष्य अन्धकार में चला जाता है। और एक बूढ़े पिता की आखों से उसकी आखिरी उम्मीद छिन जाती है।’
‘सुरक्षा पर खर्च किए जाने वाले पैसे को किया डायवर्ट’
संघमित्र ने कहा, स्टेशन री-डेवलेपमेंट की बात होती है। कहते हैं कि 400 स्टेशन एयरपोर्ट जैसे बनाएंगे लेकिन बनते हैं केवल 20। वहां भी जनता कहती है कि चमचमाते बोर्ड तो हैं लेकिन पीने का पानी महंगा है और भीड़ की भीड़ वही है। CAG की रिपोर्ट 2022 बताती है कि सवा लाख करोड़ रुपए जनता का पैसा स्टेशन बनाने के लिए स्वीकृत किया गया था, उसकी आज भी 80 प्रतिशत परियोजनाएं बाकी है। उसके बाद 78 प्रतिशत सुरक्षा पर पैसा खर्च करना था, उसे डायवर्ट कर दिया गया।’
‘इकोनॉमिक टाइम्स 2020 की रिपोर्ट बताती है कि 300 करोड़ रुपए की कैटरिंग का निवेश एक ही कंपनी को दे दिया। सरकार कहती है सबका साथ होगा, सबका विकास होगा। लेकिन रेल में हो रहा दलाल का साथ, निशेष का विकास और जनता का विनाश।’ गौरतलब है कि स्व. निर्भय सिंह पटेल की स्मृति में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें