मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. कासकर की गिरफ्तारी जबरन वसूली के मामले में की गई है. पुलिस ने इकबाल के साथ 4 और लोगों को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के मुताबिक इकबाल कासकर अपने भाई दाउद इब्राहिम के नाम से बिल्डरों को धमका कर जबरन वसूली कर रहा था. बताया जा रहा है ठाणे, उल्हासनगर और डोम्बिवली के बिल्डरों के ऊपर इकबाल वसूली के लिए दबाव बना रहा था. उनमें से एक बिल्डर ने ठाणे के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह से शिकायत की जिसके बाद ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने जांच कर कार्रवाई की है. विवादों में रहे एन्काउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने इक़बाल कासकर को मुंबई के नागपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया.
यह पहला मौका नहीं जब इकबाल कासकर को वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले 3 फरवरी 2015 को मुंबई पुलिस ने मो. सलीम शेख नाम के एस्टेट एजेंट से तीन लाख रुपये हफ्ता मांगने और पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
दाऊद के भाई इकबाल कासकर को 2003 में दुबई से प्रत्यार्पित किया गया था. आने के बाद उस पर सारा सहारा मामले मे मुकदमा चला, लेकिन सबूत की कमी की वजह से वह बरी हो गया था.