स्पोर्ट्स डेस्क- कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों का जलवा पहली ही पारी में देखने को मिला, टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो कर लिया, लेकिन गुलाबी गेंद लगता है टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को बहुत रास आई, और भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पहले ही डे-नाइट टेस्ट मैच में ऐसी गेंदबाजी कर दी, जिसके आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों की एक न चली, और टीम के तीन गेंदबाजों ने पूरे बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, और बांग्लादेश की पहली पारी महज 106 रन पर सिमट गई।
टीम इंडिया की तिकड़ी का कमाल
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ इस पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी जैसे तीन गेंदबाजों को शामिल किया। और टीम के इन तीन तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने पहले ही डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में ऐसी गेंदबाजी कर दी जिसने इतिहास बना दिया।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा ने 5 विकेट निकाले, ईशांत ने 12 ओवर गेंदबाजी की, 4 मेडन ओवर किए, 22 रन खर्च किए और 5 विकेट निकाले।
उमेश यादव ने 7 ओवर गेंदबाजी की, 2 मेडन ओवर किए, 29 रन खर्च किए और 3 विकेट निकाले। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 10.3 ओवर गेंदबाजी की, 2 मेडन ओवर किए, 36 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए।