टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डायरेक्टर असित मोदी (Asit Modi) ने कुछ समय पहले ये खुद कन्फर्म किया था कि अब दिशा वकानी (Disha Vakani) शो में कभी नहीं लौटेंगी. वहीं, अब खबर मिल रही है कि शो को नई दयाबेन मिल गई है. मेकर्स को अब उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है. शो के मॉक शूट भी शुरू हो गए हैं.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

मिली नई दयाबेन, मॉक शूट शुरू

मीडिया को एक सोर्स ने बताया कि दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे असित मोदी (Asit Modi) को आखिरकार कोई पसंद आ गई है. शो में दया के किरदार के लिए किसे शॉर्टलिस्ट किया गया है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. सोर्स ने बताया कि असित मोदी (Asit Modi) को इस एक्ट्रेस का दयाबेन के रोल में ऑडिशन काफी पसंद आया और वह इम्प्रैस हो गए हैं. यह एक्ट्रेस एक हफ्ते से टीम के साथ शूट कर रही है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

दिशा वकानी की वापसी पर यह बोले थे असित मोदी

बता दें कि जनवरी 2025 में असित मोदी (Asit Modi) ने दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी को लेकर कहा था, ‘मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं. उनके दो बच्चे हैं. वह मेरी बहन जैसी हैं. आज भी उनके परिवार से हमारा बहुत करीबी रिश्ता है. मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है. उनके पिता और भाई भी मेरे लिए परिवार हैं. जब आप 17 साल तक साथ काम करते हैं, और यह आपकी एक्सटेंडेड फैमिली बन जाती है.’