Nikki Murder Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए कथित तौर पर जला दी गई निक्की का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. रविवार को गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने इस मामले में दोहरी सफलता हासिल की. पहले इस मामले के मुख्य आरोपी और निक्की के पति विपिन को अरेस्ट किया. बाद में विपिन ने जांच के क्रम में पुलिस का हथियार छीन भागने की कोशिश की, तो उसका एनकाउंटर भी हुआ और पैर में गोली लगी. अब पुलिस ने इस मामले की दूसरी आरोपी और निक्की की सास दयावती को भी अरेस्ट कर लिया है. 

निक्की के परिवार वालों का कहना है कि आरोपियों को गोली मार दी जानी चाहिए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। इस बीच, विपिन भाटी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एनकाउंटर में गोली लगने के बाद क्या बोला आरोपी पति विपिन? 

एनकाउंटर में घायल होने के बाद रविवार को आरोपी पति विपिन का पहला रिएक्शन भी सामने आ गया है. विपिन ने इस पूरे मामले के बिल्कुल उलट दावा किया है. विपिन से जब सवाल हुआ कि क्या उसे अपने किए का पछतावा है, तो उसने बिल्कुल अलग दावा किया. विपिन ने कहा, ‘मुझे नहीं है. न मैंने मारा है न मैंने कुछ किया है. वो अपने आप मरी है. मियां-बीवी में ऐसी लड़ाई होती रहती है. मुझे और कुछ नहीं कहना है.’ जब विपिन से फिर से सवाल पूछा गया कि क्या पछतावा है? तो उसने कहा कि हां मुझे पछतावा है, मेरी वाइफ चली गई.

साजिश में शामिल है पूरा परिवार

निक्की के पिता भिखारी सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उनकी बेटी पार्लर चलाकर अपने बेटे को पाल रही थी लेकिन ससुराल के लोग उसे परेशान करते थे। पिता ने कहा, “इस साजिश में पूरा परिवार शामिल है और उन्होंने मेरी बेटी की हत्या की है।”

पीड़िता के पिता भिखारी सिंह पायला ने ANI से कहा, “जैसे ही मेरी बड़ी बेटी ने मुझे फोन किया, मैं वहां पहुंचा… डॉक्टर ने मुझे बताया कि वह 70% जल चुकी है… हम उसे सफदरजंग अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने मुझसे उसे वापस ले जाने के लिए कहा कि वह बच नहीं पाएगी। शादी 2016 में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

निकिता से ससुराल वालों के द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। टीवी चैनलों और अखबारों में भी यह खबर लगातार बड़े पैमाने पर चल रही है। सोशल मीडिया पर लोग निक्की के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में निक्की को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जा सकता है। वह गंभीर रूप से झुलस गई थी जिसके बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

निक्की के बेटे ने इस पूरी घटना को देखा और उसने बताया कि उसके पिता ने ही मां को थप्पड़ मारे और फिर लाइटर से आग लगा दी। निक्की की बहन कंचन ने भी आरोप लगाया है कि विपिन भाटी और उसकी मां दयावती ने ही निक्की को आग लगाकर उसकी हत्या की है।

कंचन ने कहा कि उसे और उसकी बहन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। शादी में हैसियत के मुताबिक दहेज देने के बावजूद भी उनसे 36 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। कंचन की शादी विपिन के भाई रोहित से हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m