नालंदा/वीरेंद्र कुमार। जिले के वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव में बुधवार को दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया। खेत में पाइप लाइन बिछाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब करीब 40 की संख्या में हथियारबंद दबंग गांव में पहुंच गए और महेश चौधरी व उनके भाई मुकेश कुमार पर बेरहमी से हमला कर दिया। दोनों भाइयों को लाठी-डंडों और हथियारों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया।
घटना के समय मचा हड़कंप, ग्रामीणों को भी दी धमकी
हमले के दौरान दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े। उनकी चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण बचाव के लिए आगे बढ़े तो दबंगों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया है।
अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों की मदद से बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें गंभीर चोटें आई है हालांकि हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित परिवार के अनुसार पाइप लाइन को लेकर पहले भी विवाद हुआ था और दबंग लगातार धमकियां दे रहे थे। घटना की सूचना पर वेना थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


