सुनील जोशी, अलीराजपुर। जिले की जोबट में पिछले शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई डकैती का आज एसपी ने खुलासा कर दिया है। एसपी राजेश व्यास ने बताया कि ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े हुई डकैती में 3 बाइक पर सवार आठ लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना दिनांक 24 मई राधिका सोनी अपने निवास स्थान से लगी ज्वेलर्स शॉप पर बैठी थी तभी सुबह 11:45 बजे तीन बाइक से आये आठ हथियारबंद आरोपियों ने दुकान में घुसकर लोहे के फालिये से मारकर घायल कर दिया। दुकान में रखे चांदी के जेवर व गले में पहनी सोने की चेन लूट कर भाग गये थे। घटना को लेकर कांग्रेस ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर जिला बंद का आह्वान किया था। एसपी व्यास ने एसआईटी गठित कर सूचना देने वाले को ₹10 हजार इनाम देने की घोषणा की थी। घटना के डीजाईजी निमिष अग्रवाल द्वारा भी घटनास्थल का जायजा लेकर एवं फरियादी से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। पुलिस ने डकैती कर ले गये चांदी के आभूषण लगभग 03 किलोग्राम कीमत लगभग 2,14,380, एक सोने की चेन कीमत लगभग 50,000/-रु., घटना में प्रयुक्त 02 होण्डा शाइन बाइक लगभग 1,40000/- रुपये कुल कीमत लगभग 404380/-रुपये जब्त किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H