रवि गोयल, सक्ती। जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण बीती रात डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम सपोस के पास देखने को मिला। जहां कुछ युवक देर रात बीच सड़क पर जन्मदिन मना रहे थे और इसी दौरान ट्रकों को रोककर लूटने का प्रयास भी कर रहे थे। जब चालक ने ट्रक नहीं रोका, तो उन्होंने चाबी निकाल दी और ट्रक पलट गया। इस घटना ने न केवल पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित ट्रक चालक अपने कैप्सूल वाहन से डभरा होते हुए उड़ीसा की ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सपोस के पास कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के युवक सड़क के बीच केक काटकर जन्मदिन मना रहे थे और वहां से गुजरने वाले ट्रकों को रोकने लगे। जब ट्रक चालक ने ट्रक रोकने से इंकार किया और आगे बढ़ा, तो आरोपियों में से एक ट्रक के दरवाजे में लटक गया और चालक के साथ चलती गाड़ी में मारपीट शुरू कर दी।

ड्राइवर की गाड़ी रोकने में असफल रहने पर बदमाशों ने ट्रक की चाबी निकाल दी, जिससे स्टेरिंग लॉक हो गया और ट्रक नियंत्रण खोकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। घटना के दौरान ट्रक में मौजूद हेल्पर ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

घटना का लाइव वीडियो आया सामने

घटना का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी ट्रक को रोकने के लिए चालक को गाली गलौज करते हैं और मारपीट करते हैं। जब चालक ने ट्रक नहीं रोका, तो उन्होंने चाबी निकाल दी और ट्रक पलट गया। घटना में ट्रक चालक और हेल्पर को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई। क्षेत्रवासियों ने इस घटना को लेकर डभरा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान विनीत पटेल, दीपक चौहान और बुद्धेश्वर सिंह सतनामी के रुप में हुई है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 296, 351 (2), 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H